चीन और वियतनाम के विदेश मंत्रियों ने वार्ता की


बीजिंग, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने क्वांग शी में वियतनाम के विदेश मंत्री बुई थान सन के साथ वार्ता की। वांग यी ने कहा कि पिछले साल चीन-वियतनाम संबंध का तेज़ विकास हुआ।

दोनों देशों के सर्वोच्च नेताओं ने एक साथ रणनीतिक महत्व संपन्न चीन-वियतनाम साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की घोषणा की, जिसने द्विपक्षीय संबंधों में नये युग का विषय शामिल किया।

इस साल चीन-वियतनाम साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की शुरुआत अच्छी चली। दोनों पक्षों को आम लक्ष्यों पर फोकस रखकर हाथ से हाथ मिलाकर विभिन्न क्षेत्रों का सहयोग बढ़ाना चाहिए।

बुई थान सन ने बताया कि वियतनाम-चीन संबंध व्यापक व गहरे रूप से विकसित हो रहा है। वियतनाम चीन के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखकर उच्च स्तरीय आवाजाही का नियोजन करेगा, पार्टियों का आदान प्रदान मज़बूत करेगा, पारस्परिक संपर्क बढ़ाने, आर्थिक व व्यापारिक निवेश संवर्धित करेगा, क्षेत्रीय सहयोग गहराएगा, वियतनाम-चीन मित्रता का सक्रिय प्रचार करेगा और चीन-वियतनाम साझा भविष्य वाले समुदाय का अच्छा निर्माण करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Back to top button
E-Magazine