नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार से तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे। वह 8 से 13 सितंबर के बीच सऊदी अरब, जर्मनी और स्विट्जरलैंड की आधिकारिक यात्रा करेंगे।
विदेश मंत्री रविवार को रियाद जाएंगे और वहां पहली भारत-खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। दो दिवसीय यात्रा के दौरान, उनके जीसीसी सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है।
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा, “भारत और जीसीसी के बीच राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा सहयोग, सांस्कृतिक और आम लोगों के बीच संबंधों सहित कई क्षेत्रों में गहरे और बहुआयामी संबंध हैं। जीसीसी क्षेत्र भारत के लिए एक प्रमुख व्यापारिक साझेदार के रूप में उभरा है और यहां लगभग 8.9 मिलियन की संख्या में भारतीय प्रवासी समुदाय रहते हैं। विदेश मंत्रियों की बैठक भारत और जीसीसी के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संस्थागत सहयोग की समीक्षा करने और उसे गहरा करने का एक अवसर होगा।”
दौरे के दूसरे चरण में जयशंकर 10 सितंबर से शुरू होने वाली दो दिवसीय यात्रा पर बर्लिन जाएंगे, जो जर्मनी की उनकी तीसरी द्विपक्षीय यात्रा होगी।
विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत और जर्मनी दोनों ही मजबूत रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं और जर्मनी भारत के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों और सबसे बड़े प्रत्यक्ष विदेशी निवेशकों में से एक है। यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री जर्मन संघीय विदेश मंत्री के साथ-साथ जर्मन सरकार के प्रमुख नेताओं और अन्य मंत्रियों से मिलेंगे।”
अपने दौरे के अंतिम चरण में जयशंकर जिनेवा की यात्रा करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने बताया, “अपनी स्विट्जरलैंड यात्रा के दौरान, जयशंकर उन अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों और प्रतिनिधियों से मिलेंगे, जिनके साथ भारत सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है। विदेश मंत्री दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी की समीक्षा करने और द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के अवसरों का पता लगाने के लिए वहां के विदेश मंत्री से भी मुलाकात करेंगे।”
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी