चीन में पुनर्निवेश करने की विदेशी कंपनियों की इच्छा मजबूत

बीजिंग, 4 मार्च (आईएएनएस)। हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण चीन में अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने हाल में एक जांच रिपोर्ट जारी की। इसमें कहा गया है कि चीन में मौजूद विदेशी कंपनियां आने वाले वर्षों में चीन में अपना कारोबार बढ़ाने का इरादा रखती हैं और अधिक लाभ का पुनर्निवेश करना चाहती हैं, जिनमें अमेरिकी उद्यम भी शामिल हैं।
बताया जाता है कि दक्षिण चीन में अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पिछले साल 11 अक्टूबर से 23 दिसंबर तक दक्षिण चीन स्थित 316 सदस्य कंपनियों में सर्वेक्षण किया। इनमें 34 प्रतिशत कंपनियां अमेरिका की हैं, 25 प्रतिशत मुख्य भूमि की हैं, 17 प्रतिशत हांगकांग और मकाओ की हैं, 14 प्रतिशत यूरोप की हैं और 10 प्रतिशत अन्य देशों की हैं।
जांच के परिणाम के अनुसार, चीन में व्यापार और बाजार हिस्सेदारी का विस्तार करने के लिए उक्त कंपनियां चीन से प्राप्त लाभ में से 14 अरब 59 करोड़ डॉलर निकालकर अगले तीन से पांच वर्षों में पुनर्निवेश करेंगी। पिछले सर्वेक्षण की तुलना में इस संख्या में 33.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
सर्वेक्षण में शामिल 57 प्रतिशत कंपनियों ने पिछले साल चीन में पुनर्निवेश किया है, जो वर्ष 2023 के बराबर है। पिछले साल करीब 90 फीसदी अमेरिकी कंपनियों ने चीन में मुनाफा कमाया।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुनर्निवेश में बड़ी वृद्धि से जाहिर है कि विदेशी कंपनियों को चीन की बाजार क्षमता पर फिर से भरोसा हुआ है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/