पहली बार 7700 रुपये से कम हुआ इस धांसू स्मार्टफोन का दाम

पहली बार 7700 रुपये से कम हुआ इस धांसू स्मार्टफोन का दाम

10 हजार रुपये से कम बजट का स्मार्टफोन लेना कहीं न कहीं ब्रांड और फीचर्स से समझौता करवा ही देता है।

वहीं अगर हम कहें कि आप 8 हजार रुपये से कम में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से लैस एक पॉपुलर ब्रांड का फोन घर ले जा सकते हैं, तो आपका ध्यान भी इस ओर आएगा।

कौन-से फोन पर मिल रही डील

जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं आप Redmi 13C को 8 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक इस फोन को अमेजन से चेक कर सकते हैं।

Redmi 13C की कितनी हो गई कीमत

दरअसल, पहली बार इस स्मार्टफोन को 7,699 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस कीमत पर आप फोन का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकते हैं।

हालांकि, फोन को खरीदने से पहले डिवाइस के स्पेक्स को लेकर भी डिटेल्स चेक किया जाना जरूरी है।

Redmi 13C की खूबियां

प्रोसेसर-Redmi 13C स्मार्टफोन को कंपनी MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ पेश करती है।

डिस्प्ले– रेडमी फोन 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits ब्राइटनेस के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज– फोन को तीन वेरिएंट 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+256GB में खरीद सकते हैं। फोन में वर्चुअल रैम की सुविधा भी मिलती है।

कैमरा-रेडमी का यह फोन 50MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

बैटरी– बैटरी की बात करें तो Redmi 13C स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम– रेडमी का ये फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है। 

कब लॉन्च हुआ था Redmi 13C

Redmi 13C को कंपनी ने बीते साल लॉन्च किया था। इस फोन को कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए 5G और 4G वर्जन में पेश किया है। 

E-Magazine