दक्षिण कोरिया: मार्शल लॉ मामले के बाद पहली बार पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति यून के फोन जब्त किए


सियोल, 23 मई (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने पहली बार पूर्व राष्ट्रपति यून सुक-योल के मोबाइल फोन और राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा (पीएसएस) के फोन सर्वर रिकॉर्ड जब्त किए हैं। यह कार्रवाई दिसंबर में यून द्वारा मार्शल लॉ लागू करने की असफल कोशिश के बाद की गई।

पुलिस की विशेष जांच टीम ने यून द्वारा इस्तेमाल किए गए दो फोन– एक सुरक्षित फोन और एक कामकाजी फोन जब्त किए हैं। साथ ही, पीएसएस के सर्वर से रिकॉर्ड भी लिए गए हैं। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या यून, पीएसएस के पूर्व प्रमुख पार्क चोंग-जून और उपप्रमुख किम सेओंग-हून ने जनवरी में यून के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को रोकने की कोशिश की थी।

पुलिस और पीएसएस ने मिलकर तीन हफ्ते तक सर्वर का विश्लेषण किया और ज्यादातर डाटा को फिर से हासिल कर लिया। समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, यह जानकारी पीएसएस ने खुद पुलिस को दी। बताया गया है कि सर्वर में यून और उपप्रमुख किम के बीच हुई कॉल और मैसेज की जानकारी है।

इससे पहले, 21 मई को डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ली जे म्यांग ने यून की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि यूं ने चुनाव में धोखाधड़ी पर बनी एक डॉक्युमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग में भाग लेकर गलत किया।

गौरतलब है कि यून को मार्शल लॉ की नाकाम कोशिश के चलते राष्ट्रपति पद से हटाया गया था और अब उन पर विद्रोह का केस चल रहा है। यूं ने कहा था कि उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी के कारण ही मार्शल लॉ का आदेश दिया था।

यून हाल ही में अपनी पार्टी ‘पीपल पावर पार्टी’ से अलग हो गए और 4 अप्रैल को उन्होंने पहली बार सार्वजनिक रूप से चुनाव से पहले किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

ली जे म्यांग ने सवाल उठाया, “क्या उन्होंने खुद भी इसी चुनाव प्रणाली से चुनाव नहीं जीता था? अगर वह अब इसे गलत कह रहे हैं, तो फिर उनकी अपनी जीत का क्या मतलब है?”

–आईएएनएस

एएस/


Show More
Back to top button