सत्ता के लिए इंदिरा गांधी ने देश को आपातकाल की आग में झोंका : उपमुख्यमंत्री अरुण साव


रायपुर, 12 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर बीजेपी शासित छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए इंदिरा गांधी ने देश को आपातकाल की आग में झोंका था।

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि वास्तव में 25 जून, 1975 इस देश का वह काला दिवस है, जब सत्ता के खातिर, कुर्सी के लिए कांग्रेस पार्टी और इंदिरा गांधी ने देश को आपातकाल के आग में झोंक दिया था।

उस समय जिस प्रकार लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया, पूरे देश को कारागार बनाया गया, मीडिया के लोगों के साथ अन्याय, अत्याचार और उनकी स्वतंत्रता को समाप्त किया गया, लोगों को पकड़कर उनके साथ अन्याय और अत्याचार किया गया। निश्चित रूप से इस दिन संविधान की हत्या की गई थी और भारत सरकार ने जो निर्णय लिया है, वह सही और स्वागत योग्य है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाए जाने का ऐलान किया है।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Show More
Back to top button