गोरखपुर से दिल्ली जा रही उड़ान लखनऊ डायवर्ट

गोरखपुर से दिल्ली जा रही उड़ान लखनऊ डायवर्ट

एयरलाइन ने यात्रियों को रिफंड करने की बात कही थी लेकिन लोग दूसरी उड़ान से दिल्ली जाने पर अड़े रहे। जमकर हंगामा हुआ।

अलायंस एयर की बीती रात गोरखपुर से दिल्ली जा रही उड़ान तकनीकी खराबी के चलते लखनऊ डायवर्ट कर दी गई। इससे नाराज यात्रियों ने हंगामा किया। एयरलाइन ने रिफंड का आश्वासन दिया, पर लोग दूसरी उड़ान से दिल्ली भेजने की बात पर अड़े थे।

यात्रियों के मुताबिक फ्लाइट 9आई 810 गोरखपुर एयरपोर्ट पर रात 9:38 बजे उतरी। यहां से रात 10:20 बजे दिल्ली के लिए टेकऑफ किया। कुछ ही मिनटों में पायलट को विमान में गड़बड़ी की आशंका हुई और उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर एटीसी से मदद मांगी। इसके बाद उड़ान अमौसी एयरपोर्ट पर उतारने के निर्देश दिए। रात 11:20 बजे फ्लाइट अमौसी लैंड हुई।

इंजीनियर मौके पर पहुंचे, पर गड़बड़ी ठीक नहीं की जा सकी। ऐसे में उड़ान को आगे के लिए निरस्त कर दिया गया। इस पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। 72 सीटों वाले एटीआर विमान में 55 यात्री सवार थे। देर रात मामला शांत हुआ।

E-Magazine