सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, स्मॉलकैप इंडेक्स में रही तेजी

मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार सपाट रहा। बाजार के सभी सूचकांक मिलेजुले में बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 7.51 अंक की मामूली गिरावट के साथ 74,332.58 और निफ्टी 7.80 अंक की तेजी के साथ 22,552.50 पर था।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी मिलाजुला कारोबार हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 157.50 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,190.60 और निफ्टी स्मॉलकैप 103.95 अंक या 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,504.30 पर बंद हुआ, जो दिखाता है कि मिडकैप शेयरों में बिकवाली हुई है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी हुई है।
सेक्टोरल आधार पर ऑटो, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटीज इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जबकि आईटी, फिन सर्विस, फार्मा, रियल्टी, प्राइवेट बैंक और पीएसई इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, नेस्ले, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी गेनर्स थे। इंडसइंड बैंक, जोमैटो, एनटीपीसी, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, टाइटन, एचयूएल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, सन फार्मा और आईटीसी लूजर्स थे।
कैपिटलमाइंड रिसर्च के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, कृष्णा अप्पला ने कहा कि इस हफ्ते निफ्टी में 2.1 प्रतिशत की तेजी हुई है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स 2.9 प्रतिशत और 5.8 प्रतिशत चढ़ा है, जो वैश्विक अस्थिरता के बाद भी बाजार की मजबूती को दिखाता है।
उन्होंने आगे कहा कि यह रैली चौथी तिमाही की कॉरपोरेट आय में रिकवरी और बाजार के सेंटीमेंट पर निर्भर करेगी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में प्राइम रिसर्च के प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा, “ट्रेडर्स को महत्वपूर्ण बाजार बदलावों के दौर में अलग-अलग परिसंपत्ति वर्गों में बड़े उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहना चाहिए। ट्रंप के टैरिफ के कारण अनिश्चितताएं बढ़ रही हैं।”
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 6 मार्च को अपनी बिकवाली जारी रखी और उन्होंने 2,377.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 1,617.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
–आईएएनएस
एबीएस/