पटना में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, पढ़िये पूरा मामला

पटना में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, पढ़िये पूरा मामला

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलते ही रानी तालाब थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को पोस्टमार्टम के लिए पटना के एम्स भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक 2 की पहचान हो सकी है।

बिहार में कोहरे के कारण सड़क हादसे में मौत का सिलसिला जारी है। अब पटना में इस कारण पांच लोगों की मौत हो गई। गुरुवार की मध्य रात पालीगंज अनुमंडल के रानीतलांब थाना क्षेत्र के एनएच 139 किनारे अपनी खराब गाड़ी को ठीक करवा रहे थे। कोहरे के कारण तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर को कुछ दिखाई नहीं और पांचों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

पांच में से अब तक दो की ही पहचान हुई
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलते ही रानी तालाब थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को पोस्टमार्टम के लिए पटना के एम्स भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक 2 की पहचान हो सकी है। इसमें एक की पहचान सीतामढ़ी निवासी जागेश्वर दास और दूसरे पटना के रानीतालाब निवासी अजीत कुमार के रूप में हुई। रानी तलब थाना प्रभारी दुर्गेश गहलोत ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाल जा रहा है। घटना के बाद पुलिस सभी लोगों की पहचान करने में जुटी है।

ट्रक हादसे के कारण गाड़ी के पड़खचे उड़ गए
बताया जा रहा है कि एक ट्रक खराब पड़ी थी, जिसे वहां के मिस्त्री और गाड़ी के चालक मिलकर पूरे ट्रक के इंजन को उतारने का प्रयास कर रहे थे। घने कुहासा के कारण विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक हाईवे ने अनियंत्रित होकर ट्रक में टक्कर मार दी। ट्रक हादसे के कारण गाड़ी के पड़खचे उड़ गए। सूचना मिलते ही रानी तालाब थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि तीन लोगों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। सभी को पहचान के लिए लोगों से आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर जेसीबी मशीन से रास्ते को साफ कराया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों की भीड़ सड़क के किनारे बड़ी संख्या में लग गई।

E-Magazine