फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल : महिला एथलीटों ने लिया हिस्सा, पीएम मोदी के प्रयासों को सराहा


नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। 9 मार्च को फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट के जरिए महिला दिवस को सेलिब्रेट किया गया। इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया। यह महिला दिवस को समर्पित एक पिंक साइक्लोथॉन है।

इस इवेंट में भारतीय मुक्केबाज मनीषा मौन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हम सब यहां प्रधानमंत्री मोदी के फिटनेस अभियान में हिस्सा लेने आए हैं। भारत इस तरीके से फिट हो रहा है, यह बहुत अच्छी बात है।” मनीषा ने बताया कि यह अभियान युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है, जिससे वे स्वस्थ रह सकते हैं और अपने समय का सही उपयोग कर सकते हैं।

पूर्व टेनिस खिलाड़ी और कोच अंकिता भांबरी ने भी फिट इंडिया अभियान की सराहना करते हुए कहा कि अब भारत में फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ी है, खासकर मेट्रो सिटीज में। महिलाओं के लिए यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे अपने परिवार की देखभाल के बाद भी खुद को फिट रखने के लिए समय निकाल रही हैं। अंकिता ने बताया कि जब महिलाएं खुद को फिट रखती हैं, तो उनकी फैमिली भी स्वस्थ रहती है, और तभी समाज में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि फिटनेस के प्रति यह जागरूकता अब हर घर में पहुंच चुकी है, और यह एक सकारात्मक बदलाव है।

युवा मामले और खेल मंत्रालय की सचिव मीता राजीव ने कहा कि भारत में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, चाहे वह स्पोर्ट्स हो, मैनेजमेंट हो या अन्य क्षेत्र। उन्होंने महिला दिवस की सराहना की और कहा कि देश की महिलाएं खेलों में मेडल ला रही हैं और विश्व चैंपियनशिप में भी भाग ले रही हैं। मीता ने खेल मंत्री मनसुख मांडविया का भी धन्यवाद किया, जिनके नेतृत्व में यह मुहिम चल रही है। उन्होंने सभी महिलाओं को फिट इंडिया कार्यक्रम में भाग लेने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए बधाई दी।

–आईएएनएस

पीएसएम/एएस


Show More
Back to top button