पहला टी20: 8 छक्के, 5 चौके! नागपुर में अभिषेक का तूफान, न्यूजीलैंड को 239 रन का टारगेट


नागपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत के लिए 239 रन का विशाल टारगेट दिया है। वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद, टीम इंडिया की निगाहें पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज अपने नाम करने पर हैं। भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अभिषक शर्मा और रिंकू सिंह का अहम योगदान रहा।

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

भारत ने 1.5 ओवर में संजू सैमसन के रूप में पहला विकेट गंवाया। सैमसन 7 गेंदों में 2 चौकों के साथ 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उस समय तक भारत के खाते में सिर्फ 18 ही रन जुड़ सके थे।

लंबे वक्त बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले ईशान इस मौके को भुना नहीं सके। उन्होंने 5 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए। टीम इंडिया 27 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 99 रन की साझेदारी की।

सूर्या 22 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 32 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों में 8 छक्कों और 5 चौकों के साथ 84 रन की पारी खेली। इसी के साथ अभिषेक ने टी20 क्रिकेट में 5 हजार रन भी पूरे कर लिए।

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 16 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौकों के साथ 25 रन बनाए। इसके बाद रिंकू सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम को 238/7 के स्कोर तक पहुंचाया। रिंकू 20 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों के साथ 44 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी और काइल जेमीसन ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि क्रिस्चियन क्लार्क, ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट निकाला।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button