समुद्र के रास्ते यूरोप के लिए केले की पहली खेप भारत से रवाना

समुद्र के रास्ते यूरोप के लिए केले की पहली खेप भारत से रवाना

मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। भारत से समुद्री मार्ग से यूरोप के लिए केले की पहली खेप को गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) द्वारा आयोजित अभूतपूर्व पहल का उद्देश्य यूरोपीय बाजार में भारतीय केले की बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाना है।

एपीडा पंजीकृत निर्यातक मेसर्स आईएनआई फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कुल 19.50 मीट्रिक टन केले का निर्यात किया गया। महाराष्ट्र के पुणे जिले में वासुंडे, बारामती-कुरकुंभ रोड पर केले की खेप मेसर्स आईएनआई फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड के पैकहाउस से भेजी गई और इसे मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) से समुद्री परिवहन के माध्यम से भेजा जाएगा।

निर्यात शुरू करने के लिए पूरा समर्थन एपीडा द्वारा मेसर्स आईएनआई फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था, जो भारतीय केला निर्यात में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है।

–आईएएनएस

एसकेपी/एसकेपी

E-Magazine