पहली तिब्बती हिमालयी संस्कृति, कला और पुरावशेष द्विवार्षिक प्रदर्शनी का उद्घाटन


बीजिंग, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। 10 अक्तूबर को शीत्सांग (तिब्बत) सांस्कृतिक पर्यटन क्रिएटिव पार्क प्रबंधन समिति के निर्देशन में और शीत्सांग थांगखा कला संग्रहालय के आयोजन में पहली तिब्बती हिमालयी संस्कृति, कला और पुरावशेष द्विवार्षिक प्रदर्शनी शीत्सांग थांगखा कला संग्रहालय में आरंभ हुई।

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य प्राचीन कला प्रदर्शनियों, शैक्षणिक आदान-प्रदान और सांस्कृतिक व रचनात्मक बाज़ारों जैसे विविध माध्यमों के ज़रिए पारंपरिक सौंदर्यबोध को आधुनिक जीवन से जोड़ना और पारंपरिक संस्कृति के साथ आधुनिकता का संवाद स्थापित करना है।

प्रदर्शनी में शीत्सांग, सछ्वान, छिंगहाई सहित विभिन्न क्षेत्रों के 2,000 से अधिक अनमोल संग्रह प्रदर्शित किए गए, जो आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इसके अलावा, सांस्कृतिक बाज़ार में 200 वरिष्ठ प्राचीन वस्तु विशेषज्ञ, 30 विशिष्ट सांस्कृतिक एवं रचनात्मक उद्योगों के प्रतिनिधि तथा 10 उच्च गुणवत्ता वाली खानपान कंपनियां भाग ले रही हैं।

कार्यक्रम के दौरान तिब्बती कला इतिहास, लोककथाओं और सांस्कृतिक अवशेषों के क्षेत्र से प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने अकादमिक व्याख्यान प्रस्तुत किए, जिनसे प्रतिभागियों को गहन संवाद और सीखने का अवसर मिला। सांस्कृतिक अवशेषों के प्रेमियों ने स्थल पर और ऑनलाइन, दोनों माध्यमों से विशेषज्ञों के साथ पारंपरिक संस्कृति की विरासत और उसके नवाचार की संभावनाओं पर उत्साहपूर्वक विमर्श किया।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

डीएससी


Show More
Back to top button