नेपाल में प्रथम बांस बुनाई आदान-प्रदान और प्रशिक्षण कक्षा शुरू


बीजिंग, 20 मार्च (आईएएनएस)। चीनी तिब्बत गुडविल फाउंडेशन और नेपाल-चीन कैलाश सांस्कृतिक संवर्धन विकास संघ द्वारा संयुक्त रूप से संगठित और वित्तपोषित की कई प्रथम बांस बुनाई आदान-प्रदान और प्रशिक्षण कक्षा नेपाल की काठमांडू घाटी के गोदावरी नगर में शुरू हुई।

“बांस जीवन को बेहतर बनाता है” थीम वाली इस आदान-प्रदान और प्रशिक्षण कक्षा का उद्देश्य कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से नेपाल में लोगों की आजीविका में सुधार को बढ़ावा देना है।

बताया गया है कि गोदावरी नगर के वार्ड 4 टाउन के 23 नेपाली छात्र आने वाले 15 दिनों में दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत के मेइशान शहर की छिंगशन काउंटी से आए बांस बुनाई शिक्षकों के मार्गदर्शन में व्यवस्थित रूप से बांस और रतन बुनाई कौशल सीखेंगे।

फाउंडेशन के अध्यक्ष मा चीच्येन ने कहा कि बांस बुनाई उद्योग का विकास चीन और नेपाल की सरकारों और अंतर्राष्ट्रीय बांस व रतन संगठन द्वारा समर्थित हरित विकास अवधारणा के अनुरूप है। उन्हें आशा है कि इस बांस बुनाई आदान-प्रदान और प्रशिक्षण के माध्यम से अधिक नेपाली लोग चीन को बेहतर तरीके से जान पाएंगे, चीनी बांस बुनाई कौशल को समझ पाएंगे और स्थानीय क्षेत्र के लिए अधिक विकास के अवसर प्रदान करेंगे।

बता दें कि छिंगशन काउंटी चीन के सछ्वान प्रांत के बांस उद्योग उच्च गुणवत्ता वाले विकास की एक काउंटी है, जहां बांस बुनाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट लाभ हैं। अनुमान है कि साल 2024 में इस काउंटी के बांस उद्योग का व्यापक उत्पादन मूल्य 9 अरब युआन तक पहुंच जाएगा।

इधर के सालों में, फाउंडेशन और संघ ने नेपाल में लोगों की आजीविका में सुधार के लिए परियोजनाएं जारी रखी हैं। दोनों पक्षों ने काठमांडू घाटी में स्कूल बनाने के लिए दान दिया और नेपाली युवाओं व महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button