अयोध्या से आज शुरू होगी पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन

अयोध्या से आज शुरू होगी पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन

मिथिला से अयोध्या की राह आसान करने के लिए देश की पहली अमृत भारत ट्रेन का संचालन शनिवार से शुरू हो जाएगा। इसका उद्घाटन अयोध्या से 05558 अयोध्या धाम-दरभंगा विशेष गाड़ी के रूप में किया जाएगा। कई खास सुविधाओं से लैस इस ट्रेन का इंतजार अब खत्म हो गया है।

शनिवार से लोग इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। इस पुश-पुल गाड़ी में आगे एवं पीछे इंजन लगाए जाएंगे। साथ ही इसमें सीसीटीवी कैमरा, मोबाइल फोन चार्जिंग की सुविधा, बेहतर प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। नियमित रूप से 15557/15558 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन दरभंगा से एक जनवरी से हर सोमवार एवं बृहस्पतिवार को किया जाएगा। वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से दो जनवरी से हर प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा।

उद्घाटन के दिन का रूट
05558 अयोध्या धाम-दरभंगा उद्घाटन विशेष गाड़ी 30 दिसंबर को अयोध्या धाम से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद मनकापुर से 11.52 बजे, बस्ती से 13.09 बजे, गोरखपुर से 14.45 बजे, कप्तानगंज से 15.32 बजे, बगहा से 16.55 बजे, नरकटियागंज से 17.47 बजे, रक्सौल से 18.45 बजे, बैरगनिया से 19.47 बजे, सीतामढ़ी से 20.35 बजे, जनकपुर रोड से 21.02 बजे और कमतौल से 21.32 बजे छूटकर दरभंगा 22.50 बजे पहुंचेगी। उद्घाटन विशेष गाड़ी में एलएसएलआरडी के दो, शयनयान श्रेणी के 12 एवं सामान्य द्वितीय श्रेणी के आठ कोच सहित कुल 22 कोच और दो इंजन लगाए जाएंगे।

15557 का नियमित रूट
नियमित रूप से 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस एक जनवरी से हर सोमवार एवं बृहस्पतिवार को दरभंगा से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद कमतौल से 15.23, जनकपुर रोड से 15.47, सीतामढ़ी से 16.30, बैरगनिया से 16.59, रक्सौल से 18.30, नरकटियागंज से 19.30, बगहा से 20.33, कप्तानगंज से 22.02, गोरखपुर से 23.25, दूसरे दिन बस्ती से 00.34 बजे, मनकापुर से 01.32, अयोध्या धाम से 02.35, लखनऊ से 05.10, कानपुर सेंट्रल से 07.05, इटावा से 08.27, टूंडला से 09.37 बजे और अलीगढ़ से 10.37 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 12.35 बजे पहुंचेगी।

15558 का नियमित रूट
15558 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस दो जनवरी से हर मंगलवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 15.10 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद अलीगढ़ से 16.42 बजे, टूंडला से 17.35, इटावा से 18.30, कानपुर सेंट्रल से 20.15, लखनऊ से 22.15, दूसरे दिन अयोध्या धाम से 01.15 बजे, मनकापुर से 01.52, बस्ती से 02.59, गोरखपुर से 04.35, कप्तानगंज से 05.20, बगहा से 06.35, नरकटियागंज से 07.20, रक्सौल से 08.10, बैरगनिया से 09.08, सीतामढ़ी से 09.50, जनकपुर रोड से 10.15 बजे तथा कमतौल से 10.35 बजे छूटकर दरभंगा 11.50 बजे पहुंचेगी। इस पुश-पुल गाड़ी में एलएसएलआरडी के दो, शयनयान श्रेणी के 12 एवं सामान्य द्वितीय श्रेणी के आठ कोच सहित कुल 22 कोच और दो इंजन लगाए जाएंगे।

E-Magazine