फिरोजाबाद: महज 500 रुपये के लिए की दोस्त की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 19 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 15 फरवरी को एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बुधवार को इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का दोस्त ही निकला। उसने केवल 500 रुपये के लिए दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि 15 फरवरी को मरघटी मैदान में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। हत्या के संबंध में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य के आधार पर इस घटना का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया गया है। इसमें एक आरोपी राजकुमार उर्फ गूंगा को गिरफ्तार किया गया है। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी व मृतक दोनों ने घटना के एक दिन पूर्व शाम को शराब पी थी और पैसे के लेनदेन को लेकर उनके बीच कुछ कहासुनी हुई थी।
उन्होंने कहा कि मृतक ने आरोपी राजकुमार की जेब से 500 रुपये निकाल लिए थे। इसी बात को लेकर उनके बीच कुछ कहासुनी हुई थी। उसके बाद राजकुमार ने पहले मृतक का गला दबाकर उसकी हत्या की और फिर सच को छिपाने के लिए चाकू से उसके बाल काटकर खोपड़ी में आग लगा दी। इसके बाद अपने घर से चादर लाकर उसे ढक दिया। इस तरह से आरोपी ने पूरी घटना को अंजाम दिया था।
उन्होंने आगे कहा कि हमने चाकू और आरोपी की पेंट भी बरामद की है, जो उसने घटना के दिन पहन हुई थी। पेंट पर खून के धब्बे भी लगे हैं। आरोपी गूंगा है। इसलिए हमने पूछताछ के लिए स्पेशल एजुकेटर की मदद ली थी। आरोपी ने पूछताछ में अपने जुर्म को कबूल कर लिया है। आरोपी को आज जेल भेजा जा रहा है। आगे की कानूनी कार्रवाई हम करेंगे।
–आईएएनएस
एफजेड/