दिल्ली में फायरिंग, एक शख्स की मौत, प्रॉपर्टी विवाद बनी वजह


नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां फायरिंग हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

यह घटना वेस्ट दिल्ली के पश्चिम पुरी इलाके की है। दो व्यक्तियों के बीच बिहार के मधुबनी में प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। इसे लेकर दोनों आमने-सामने आ गए।

बताया जाता है कि इसी विवाद के कारण दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और बात इतनी बढ़ी कि एक शख्स को जान गंवानी पड़ी।

पुलिस ने कहा है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा है। इसको लेकर एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है।

पुलिस का कहना है कि इस घटना को लेकर हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाला आरोपी सलाखों के पीछे होगा।

–आईएएनएस

डीकेपी


Show More
Back to top button