आदमपुर में पेट्रोल पंप पर फायरिंग

जालंधर में आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक पड़ते गांव उदेसिया में एक पेट्रोल पंप पर कुछ अज्ञात युवकों ने गोलियां चलाकर एक व्यक्ति से कार छीन ली। लुटेरे घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति विवेक चड्ढा सब्जी मंडी में आढ़त का काम करता है। विवेक ने बताया कि वह सुबह-सुबह पेट्रोल पंप पर कार में तेल भरवाने के लिए आए थे। इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां मार कर उसे बुरी तरह घायल किया और उससे कार लूट कर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। सूचना मिलते ही डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। उनका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। रविवार रात को जालंधर में तीन सुनारों के दुकानों से दो करोड़ के करीब आभूषण चुरा लिए थे।

Show More
Back to top button