रूसी परमाणु ऊर्जा संचालित कंटेनर शिप पर लगी आग बुझाई गई

रूसी परमाणु ऊर्जा संचालित कंटेनर शिप पर लगी आग बुझाई गई

मॉस्को, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। रूस के परमाणु ऊर्जा संचालित कंटेनर शिप सेवमोर्पुट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मरमंस्क क्षेत्र के आपातकालीन विभाग ने एक बयान में कहा, घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। आग जहाज के एक केबिन में लगी और लगभग 30 वर्ग मीटर का क्षेत्र इससे प्रभावित हुआ।

इसमें कहा गया कि कंटेनर शिप के परमाणु संयंत्र को कोई खतरा नहीं है।

सेवमोरपुट परमाणु ऊर्जा संयंत्र वाला दुनिया का एकमात्र बर्फ तोड़ने वाला परिवहन जहाज है। यह लगभग दो समुद्री मील की रफ्तार से एक मीटर तक मोटे बर्फ के मैदान में नेविगेट कर सकता है।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine