मेरठ, 4 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के सराय काजी में स्थित क्लॉथस इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड कपड़ा फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई। आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि निकलने वाला धुआं कई किलोमीटर दूर से दिख रहा था।
फायर विभाग की छह गाड़ियों ने साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पर काबू पाया। शुरुआती जांच में पता चला है कि सुबह के वक्त कंपनी बंद थी और आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
गनीमत ये रही कि फैक्ट्री में रखे हुए केमिकल तक ये आग नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग फैक्ट्री के पीछे वाले इलाके में शुरू हुई और बढ़ने लगी। आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
इस आगजनी की घटना को लेकर मेरठ के सीएफओ संतोष कुमार राय ने बताया कि शनिवार को मेडिकल थाना क्षेत्र के सराय काजी में स्थित कपड़ा बनाने की प्राइवेट कंपनी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट की ओर से घटनास्थल पर पहुंचकर छह गाड़ियों की मदद से आग को बुझा लिया गया। फिलहास कोई जनहानि नहीं हुई है।
–आईएएनएस
विमल/एकेएस