मेरठ में शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज


मेरठ, 7 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ में शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने 22 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरनगर भोपा इलाके की पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह करीब नौ महीने पहले आरोपी से मिली थी। जल्द ही दोनों दोस्त बन गए और बाद में उसने शादी का झांसा दिया।

आरोपी 4 मार्च को मोदीपुरम इलाके में एक कमरे में ले गया और शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद शादी से इनकार कर दिया। आरोपी विजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम


Show More
Back to top button