सैफ अली खान के घर पर कई जगहों से मिले आरोपी शहजाद के फिंगरप्रिंट

सैफ अली खान के घर पर कई जगहों से मिले आरोपी शहजाद के फिंगरप्रिंट

मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस बीच अभिनेता के घर से आरोपी मोहम्मद शहजाद के कई फिंगरप्रिंट मिले हैं।

सैफ अली खान के घर पर आरोपी के कई फिंगरप्रिंट मिले हैं, जो जांच में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने सैफ की बिल्डिंग में घुसने से पहले तीन और घरों में घुसने की कोशिश की थी। हालांकि, वह इसमें असफल रहा।

पुलिस के अनुसार, आरोपी के फिंगरप्रिंट्स बिल्डिंग की सीढ़ियों, डक्ट एरिया के साथ ही घर के टॉयलेट के दरवाजे और सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के बेडरूम के डोर हैंडल पर भी मिले हैं।

मुंबई पुलिस के अनुसार, सीढ़ियों, खिड़कियों समेत अन्य स्थानों पर आरोपी के फिंगरप्रिंट पाए गए हैं। यह आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत हो सकते हैं।

पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शहजाद ने अभिनेता के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी। वह रिक्शा चालक से हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था। पुलिस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने रिक्शा चालक से बांद्रा इलाके में रहने वाली हस्तियों के घर के बारे में जानकारी हासिल की थी। पुलिस उस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है, ताकि पता चल सके कि आरोपी ने किस-किस स्टार के घर की रेकी की थी। पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि सैफ अली पर हमले का आरोपी बांग्लादेशी नागरिक शहजाद पुलिस की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा था। आरोपी के मोबाइल फोन से पुलिस को संदिग्धों की तस्वीरें मिली हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया था कि आरोपी पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता था। मोबाइल फोन से उन संदिग्धों की तस्वीर मिली है, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आती थी। आरोपी के मोबाइल फोन में न्यूज चैनलों पर दिखाए जा रहे संदिग्धों के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं। पुलिस ने फोन जब्त कर लिया है।

अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि आरोपी पुलिस की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा था। 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक आरोपी शहजाद को पुलिस ने ठाणे शहर से गिरफ्तार किया था। अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।

–आईएएनएस

एमटी/एएस

E-Magazine