वित्त मंत्री ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ की आने वाले बजट पर चर्चा


नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्रों के साथ आने वाले बजट पर चर्चा की।

इस बैठक में छात्रों को स्किलिंग, ग्रीन एनर्जी, ग्रामीण विकास, न्यू इकोनॉमी और अन्य विषयों पर सुझाव दिए गए।

इसे लेकर निर्मला सीतारमण के ऑफिस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई एक पोस्ट में कहा गया कि वित्त मंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्रों के साथ आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 के संबंध में नई दिल्ली में एक पूर्व-बजट वार्ता आयोजित की, जिसका नेतृत्व इसके निदेशक प्रोफेसर राम सिंह ने किया।

इस चर्चा के दौरान, छात्रों ने स्किलिंग, ग्रीन एनर्जी, ग्रामीण विकास, नई अर्थव्यवस्था आदि विषयों पर केंद्रीय बजट में विचार करने के लिए कई सुझाव प्रस्तुत किए।

नवंबर 2025 में डीएसई में डायमंड जुबली विदाई भाषण देते हुए वित्त मंत्री ने डीएसई के छात्रों को केंद्रीय बजट के लिए अपने सुझाव साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया था।

पोस्ट में अंत में कहा गया कि सतत शैक्षणिक सहभागिता के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रथा हर साल जारी रहनी चाहिए और अर्थशास्त्र का अध्ययन करने वाले युवा छात्रों से विचार प्राप्त किए जाने चाहिए ताकि देश के बजट को हर साल दिशा देने में मदद मिल सके, क्योंकि देश 2047 तक विकसित बनने की दिशा में काम कर रहा है।

डीएसई के छात्रों के साथ बजट-पूर्व संवाद में आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के सचिव भी उपस्थित थे।

संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए) ने प्रस्ताव दिया है कि बजट पेश करने के लिए निर्धारित 1 फरवरी की तारीख ही ठीक है, भले ही इस वर्ष यह रविवार को पड़ रही हो और गुरु रविदास की जयंती के साथ भी मेल खा रही हो, जो 15वीं शताब्दी के संत और समाज सुधारक की याद में कुछ राज्यों में सरकारी अवकाश है।

संसद का बजट सत्र बुधवार, 28 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होने की संभावना है, और आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 गुरुवार, 29 जनवरी को पेश किए जाने की उम्मीद है। संसद शुक्रवार, 30 जनवरी को अवकाश पर रहेगी, क्योंकि बजट पेश करने के लिए रविवार, 1 फरवरी को बैठक होगी। सामान्य प्रथा के अनुसार, शनिवार को भी संसद का कार्य नहीं होगा।

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button