फिल्म निर्माता कबीर खान ने सलमान खान के साथ काम करने को लेकर बताए व‍िचार

फिल्म निर्माता कबीर खान ने सलमान खान के साथ काम करने को लेकर बताए व‍िचार

मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता कबीर खान ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने को लेकर कई बातें शेयर कीं। फिल्म निर्माता ने बताया कि लोगों को सलमान खान के साथ बनाई हमारी फिल्में क्यों पसंद आती हैं।

कबीर ने आईएएनएस को बताया, “मुझे लगता है कि हम भाग्यशाली हैं कि लोगों को हमारी बनाई कहानियां और किरदार पसंद आता है।”

फिल्म निर्माता और सुपरस्टार ने 2012 में “एक था टाइगर” और 2015 की फिल्म “बजरंगी भाईजान” जैसी फिल्मों में काम किया है। यह सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है।

उन्होंने कहा, “बेशक, मैं इस तथ्य को नकार नहीं रहा हूं कि सलमान एक मेगास्टार हैं और दर्शकों के बीच उनकी बड़ी लोकप्रियता है।”

बता दें कि हाल ही में फिल्म निर्माता कबीर खान को मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) के 2024 संस्करण में निथिलन स्वामीनाथन के साथ “चंदू चैंपियन” के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है।

इसके लिए उन्होंने बताया, “मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली था कि मैंने वे फिल्में उस समय बनाई, जब हमने जिन कहानियों पर काम किया, वे दर्शकों को पसंद आईं और उन्होंने इसका आनंद लिया और हमारी फिल्मों के साथ हमें भी सफलता मिली।”

उन्होंने कहा कि ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, हालांकि, हर ब्लॉकबस्टर को सीक्वल की जरूरत नहीं होती।

जब कबीर से पूछा गया कि क्या हर ब्लॉकबस्टर को सीक्वल की जरूरत होती है, तो उन्होंने आईएएनएस से कहा, “बिल्कुल नहीं। मैं यह कहने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा कि हर ब्लॉकबस्टर को सीक्वल की जरूरत नहीं होती। यही कारण है कि मैंने अपने जीवन में कोई सीक्वल नहीं बनाया है।”

उन्होंने आगे कहा, “जब भी मेरी कोई सफल फिल्म आई है, लोगों ने कहा है कि ‘सीक्वल बना लो’। ‘न्यूयॉर्क’, ‘टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ के बाद उन्होंने मुझसे यही कहा, लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया। इसलिए, मैं यह कहने वाला पहला व्यक्ति हूँ कि सिर्फ़ इसलिए कि कोई फिल्म सफल है, उसका सीक्वल नहीं बनाया जाना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “सीक्वल तभी बनाया जाना चाहिए जब आपको कोई कहानी सचमुच उस कहानी को आगे बढ़ाने लायक लगे।”

उन्होंने कहा, “मैंने बस इतना ही कहा है कि हां, हो सकता है.. कभी-कभी कोई अच्छी स्क्रिप्ट आती है, जैसे कि ‘बजरंगी’ सीक्वल बनने लायक होती है। तब मैं इसे करना पसंद करूंगा। अब ऐसा नहीं है कि इंडस्ट्री की सबसे सफल फिल्मों में से क‍िसी का भी सीक्वल बन लें। वह फिल्म बनने लायक होनी चाहिए।”

–आईएएनएस

आरके/सीबीटी

E-Magazine