पांचवां चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता उत्पाद एक्सपो रविवार से शुरू

बीजिंग, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। पांचवां चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता उत्पाद एक्सपो 13 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत की राजधानी हाइखो में शुरू किया गया।
इस उपभोक्ता उत्पाद प्रदर्शनी का कुल क्षेत्र 1.6 लाख वर्ग मीटर से अधिक है, जो 71 देशों और क्षेत्रों के 4,100 से अधिक ब्रांडों को आकर्षित करता है, जो डिजिटल उपभोग, स्वस्थ उपभोग और हरित उपभोग जैसे उभरते उपभोक्ता क्षेत्रों को कवर करता है।
एक स्लोवाक प्रदर्शक ने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता उत्पाद एक्सपो वास्तव में दुनिया में लोकप्रिय है, और उन्हें उम्मीद है कि हम कई नए साझेदार पा सकेंगे और अपने देश और चीन के बीच एक पुल का निर्माण कर सकेंगे।
बता दें कि इस एक्सपो में पहली बार कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रदर्शनी गतिविधियों के लिए एक विशेष क्षेत्र और निम्न-ऊंचाई अर्थव्यवस्था प्रदर्शनी के लिए एक विशेष क्षेत्र स्थापित किया गया। वैश्विक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी क्षेत्र की 20 से अधिक अग्रणी कंपनियां इस अवसर पर मानवरूपी रोबोट, उड़ने वाली कारों और डिजिटल उपभोग में नए उत्पादों, नई प्रौद्योगिकियों और नई सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी।
इसके अलावा, विदेशी प्रदर्शकों और व्यापारियों की सुविधा के लिए, एक्सपो में मोबाइल भुगतान, विदेशी मुद्रा विनिमय और डिजिटल आरएमबी भुगतान सहित विविध भुगतान प्रणाली स्थापित की गई है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/