बेंगलुरू एफसी को अपने घर पर दो गोल के ज्यादा अंतर से पछाड़ने उतरेगी एफसी गोवा

फातोर्दा, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। एफसी गोवा रविवार को शाम 7:30 बजे फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 सेमीफाइनल के दूसरे चरण में बेंगलुरू एफसी की मेजबानी करेगी, तो गौर्स का लक्ष्य दो गोल के अंतर को पाटकर जीत से फाइनल की राह बनाना होगा, क्योंकि उसे ब्लूज ने अपने घर में 2-0 से हराया था।
बेंगलुरू एफसी ने अपने पिछले दो प्लेऑफ मैचों में जीत के दौरान कोई गोल नहीं खाया है, जिससे कोच मैनोलो मार्क्वेज और उनके गौर्स चिंतित होंगे। लेकिन गोवा के अपने पिछले दो दौरों में ब्लूज को हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें वे यहां खेले गए पिछले मैच में गोल नहीं कर पाए थे। अगर ब्लूज आगामी मुकाबले में गोल करने में विफल रहते हैं, तो एफसी गोवा ऐसी तीसरी टीम बन जाएगी जिसके खिलाफ वे आईएसएल में लगातार तीन अवे मैचों में गोल से वंचित रहे।
गौर्स की प्लेऑफ चुनौती
* प्लेऑफ रिकॉर्ड: एफसी गोवा वर्तमान में प्लेऑफ में लगातार तीन मैच हार चुकी है। अब हार का मतलब उसके नाम पराजय का सबसे लंबा अनचाहा सिलसिला हो जाएगा और वो इससे बचना चाहेगी।
* सुदृढ़ गोलकीपिंग: ऋतिक तिवारी ने इस सीजन में मजबूत प्रदर्शन के साथ सात क्लीन शीट रखी हैं। उनके 51 बचाव एक आईएसएल सीजन में एफसी गोवा के किसी भी गोलकीपर से सबसे अधिक हैं।
ब्लूज का मौजूदा फॉर्म
* डिफेंसिव मजबूती: मजबूत डिफेंसिव फॉर्म के दम पर बेंगलुरू एफसी एक और जीत से न केवल नॉकआउट चरण में हैट्रिक लगाएगी बल्कि फाइनल में भी पहुंच जाएगी।
* गोल ही गोल: बेंगलुरू एफसी (47 गोल) आईएसएल इतिहास में एक ही सीजन में गोल का अर्धशतक जमाने वाली वाली चौथी टीम बनने के करीब है।
आमने-सामने
आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 18 मुकाबले हुए हैं। एफसी गोवा ने पांच बार जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरू एफसी ने आठ मुकाबले जीते हैं। पांच मैच ड्रा रहे हैं।
कोच कॉर्नर
गौर्स के स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्क्वेज को लगता है कि उनकी टीम फाइनल में प्रवेश कर लेगी। उन्होंने कहा, “अतीत और आंकड़े अभी मायने नहीं रखते हैं। क्योंकि हमें पूरा भरोसा है कि हम फाइनल में पहुंच सकते हैं।”
ब्लूज के स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा ने दोहराया कि हमारा ध्यान खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई करने पर है। उन्होंने कहा, “साहसी होना और गोल करने की कोशिश करते रहना जरूरी है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण मैच जीतना है।”
–आईएएनएस
आरआर/