मेरे जीवन को पिता ने आकार दिया: एजाज खान
मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस) । अभिनेता एजाज खान अपनी आगामी फिल्म ‘धूम धाम’ की रिलीज को लेकर उत्सुक हैं। इस बीच, अभिनेता ने अपने बचपन के बारे में बात की। एजाज ने अपने पिता से मिले सबक को अनमोल बताया।
‘जवान’, ‘तनु वेड्स मनु’ और वेब सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ में अपनी भूमिका के लिए मशहूर अभिनेता एजाज खान ने बचपन में पिता से मिली सीख पर बात की और बताया कि उनका बचपन सुंदर था। हैदराबाद (1975) में जन्मे खान के मुताबिक, उनका जीवन सादगी और अनुशासन से भरपूर था।
अभिनेता ने स्कूली दिनों और बचपन के दोस्तों संग बिताए पलों को भी याद किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल हॉकी उन्हें बेहद पसंद था। बोले, “मेरा बचपन मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा था। स्कूल, ट्यूशन, दोस्त सब कुछ पास में थे।”
एक्टर की मानें तो पिता ने उनके मूल्यों और नजरिए को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एजाज ने कहा, “वे बहुत सख्त लेकिन खुले विचारों वाले थे। उन्होंने सुनिश्चित किया कि हमें इस्लाम की शिक्षा सही तरह से मिले। हमें इस्लाम की शिक्षा धर्म के रूप में नहीं बल्कि जीवन जीने के तरीके के रूप में मिली। उन्होंने कभी भी हम पर कुछ भी थोपा नहीं, बल्कि हमें सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। उनकी दी शिक्षाएं आज के समय में मुझे गाइड करती हैं और उम्मीद है कि आने वाली पीढ़ियां भी इसका लाभ लेंगी।”
पिता के सबक और उनके द्वारा सिखाए गए अनुशासन के लिए अभिनेता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मेरे अनुभवों ने मुझे आज एक विनम्र व्यक्ति बनने में मदद की।”
खेल और प्रदर्शन के प्रति अभिनेता के प्यार ने उनके करियर की नींव रखी। उन्होंने कहा, “स्कूल में हम वार्षिक उत्सव में संगीत नाटक का मंचन करते थे। एक दोस्त ने मुझे ड्रामा करने के लिए राजी किया और इसके बाद स्कूल में सर्वश्रेष्ठ एक्टर के रूप में पहचाना जाने लगा।”
एजाज खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता की फिल्म ‘धूम धाम’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में प्रतीक गांधी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं।
–आईएएनएस
एमटी/केआर