फर्रुखाबाद पुलिस ने लोगों को वापस किए खोए हुए मोबाइल


फर्रुखाबाद, 27 जनवरी (आईएएनएस)। यूपी के फर्रुखाबाद जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने खोए हुए 101 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 23 लाख रुपये बताई जा रही है। जिले के विभिन्न थानों में इन मोबाइल फोन के गायब और चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

मोबाइल फोन की बरामदगी के बाद फतेहगढ़ पुलिस लाइन के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसपी आलोक प्रियदर्शी द्वारा इन खोए हुए मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों को वापस किया गया। मोबाइल वापस पाकर फोन धारकों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। उन्होंने पुलिसकर्मियों का धन्यवाद दिया और कहा कि यह उनके लिए एक सराहनीय कार्य है।

फर्रुखाबाद एसपी आलोक प्रियदर्शी ने सोमवार को बताया कि इन मोबाइल फोन की बरामदगी को लेकर सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत की। टीम की मेहनत के परिणामस्वरूप विभिन्न कंपनियों के कुल 101 एंड्रॉयड फोन सफलतापूर्वक बरामद किए गए। विभिन्न पुलिस थानों में इन फोन के बारे में शिकायत दर्ज की गई थी।

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि पुलिस का यही उद्देश्य है कि जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस दौरान तमाम मोबाइल धारकों ने पुलिस की तत्परता और ईमानदारी की सराहना की, जिसके कारण उनके फोन वापस मिल पाए। एक शख्स ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस ने काफी अच्छा काम किया है। अपना मोबाइल वापस पाकर हम बहुत खुश हैं।

–आईएएनएस

पीएसके/एबीएम


Show More
Back to top button