किसानों को तीन दिन के अंदर मिलेगा दलहन-तिलहन का भुगतान

किसानों को तीन दिन के अंदर मिलेगा दलहन-तिलहन का भुगतान

लखनऊ, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। सभी पंजीकृत किसानों को अब न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकारी खरीद केंद्रों पर अपनी उपज (दलहन और तिलहन) बेचने के तीन दिनों के भीतर भुगतान मिल जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “सरकार ने किसानों से आग्रह किया है कि वे एमएसपी पर दलहन और तिलहन बेचने के लिए खुद को ऑनलाइन पंजीकृत कराएं, इससे बिक्री के तीन कार्य दिवसों के भीतर उन्हें भुगतान सुनिश्चित हो सके।”

उन्होंने आगे कहा कि किसानों के बैंक खाते उनके आधार से जुड़े होने चाहिए और उन्हें अपने बैंक और आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण कराना होगा।

सरकार ने 25 अक्टूबर से पंजीकृत किसानों से दलहन और तिलहन की खरीद शुरू की और खरीद जनवरी 2024 तक जारी रहेगी।

उत्तर प्रदेश में दलहन और तिलहन की खेती मुख्य रूप से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों में की जाती है।

तिलहन और दलहन का उत्पादन अपनी आवश्यकता से कम है और सरकार ने उत्पादन बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

–आईएएनएस

सीबीटी

E-Magazine