किसानों की महापंचायत : कई क्षेत्रों में डायवर्जन लागू, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद


ग्रेटर नोएडा, 30 जुलाई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के आह्वान पर गौतम बुद्ध नगर जिले में किसानों की मांगों को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। यह महापंचायत ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने अंडरपास के नीचे आयोजित की जा रही है।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में किसानों के जुटने की संभावना है। किसानों की प्रमुख मांगों में गौतम बुद्ध नगर में आबादियों के निस्तारण की प्रक्रिया को तेजी से करवाना और सर्किल रेट में वृद्धि शामिल है।

किसानों का कहना है कि जिले का सर्किल रेट पिछले कई वर्षों से नहीं बढ़ाया गया है, जिससे उन्हें जमीन के उचित मूल्य नहीं मिल पा रहे हैं। इसके अलावा, कई अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर भी किसानों ने प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले आयोजित इस महापंचायत को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में यातायात पुलिस की ओर से विशेष दिशा-निर्देश और डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। यातायात पुलिस ने बताया कि जिले के कुछ स्थानों पर यातायात को आवश्यकतानुसार सीमित या डायवर्ट किया जा सकता है, जिनमें हरौला बारात घर, सेक्टर-5, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय, जीरो प्वाइंट, गलगोटिया अंडरपास, सलारपुर अंडरपास, जेपी स्पोर्ट्स गेट, साबौता अंडरपास और ग्राम शाहदरा, सेक्टर-142, नोएडा शामिल हैं।

पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। इसके साथ ही यातायात विभाग ने स्पष्ट किया है कि डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहनों को बिना किसी अवरोध के गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। यदि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की यातायात समस्या होती है, तो वे यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

–आईएएनएस

पीकेटी/पीएसके


Show More
Back to top button