फरहान अख्तर को भा गई आदित्य धर की 'धुरंधर', खुलकर की फिल्म की तारीफ


मुंबई, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन, और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ दर्शकों से लेकर आलोचकों तक को पसंद आ रही है। भले ही पहले फिल्म की कहानी को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है। इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था।

जो भी फिल्म देख रहा है, वो खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पा रहा है। अब अभिनेता फरहान अख्तर ने फिल्म को बेहतरीन बताया है और पूरी टीम की तारीफ की है।

अभिनेता फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में अभिनेता ने फिल्म ‘धुरंधर’ की फोटो शेयर कर लिखा, “धुरंधर टीम को बेहद प्रभावशाली सिनेमाई अनुभव बनाने के लिए बधाई। दृढ़ कहानी और बेहतरीन एक्टिंग ने दिल जीत लिया।”

इससे पहले हाल ही में अनुपम खेर ने भी फिल्म देखकर निर्माता और निर्देशक आदित्य धर को फोन लगा दिया था। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म के डायलॉग से लेकर सभी की एक्टिंग लाजवाब है, थिएटर से बाहर निकलते ही मैंने आदित्य को फोन किया और कहा कि क्या फिल्म बनाई है।

‘धुरंधर’ के रिलीज के बाद ही फिल्म की तारीफ हो रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ा कलेक्शन कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले हफ्ते में सिर्फ भारत में 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और वैश्विक स्तर पर 230 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती गई तो, यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो जाएगी। अभी तक यह रिकॉर्ड ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के नाम है, जिसने भारत में 600 करोड़ का कलेक्शन किया है और वैश्विक स्तर पर फिल्म ने 850 करोड़ रुपए कमाए हैं। दूसरे नंबर पर फिल्म ‘छावा’ है, जिसकी कुल कमाई 800 करोड़ से ज्यादा है।

‘धुरंधर’ का क्रेज सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक पार्टियों तक पर देखा जा रहा है। फिल्म देशप्रेम और 26/11 हमले की घटना से जुड़ी है। माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक टिक सकती है।

–आईएएनएस

पीएस/एबीएम


Show More
Back to top button