फंग लियुआन ने दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी के साथ चाय पर चर्चा की


बीजिंग, 6 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पत्नी फंग लियुआन ने पेइचिंग में दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी किम ह्ये-क्यूंग के साथ चाय पर चर्चा की।

फेंग लियुआन ने नए साल की शुरुआत में चीन की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर आए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग के साथ आने के लिए फर्स्ट लेडी किम ह्ये-क्यूंग का स्वागत किया।

फंग लियुआन ने कहा कि दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्तों की चाबी उनके लोगों के बीच अपनापन है। चीन और दक्षिण कोरिया करीब पड़ोसी हैं, और उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के लोग आपसी समझ बढ़ाने के लिए अक्सर एक-दूसरे से मिलेंगे।

फंग लियुआन ने किम ह्ये-क्यूंग के समाज कल्याण के प्रति समर्पण और महिलाओं और बच्चों के अधिकारों और हितों को बढ़ावा देने में उनके अहम योगदान की तारीफ की, और उनके साथ फायदेमंद अनुभव शेयर करने की इच्छा व्यक्त की।

किम ह्ये-क्यूंग ने फंग लियुआन को उनके अच्छे स्वागत और सोच-समझकर किए गए इंतजाम के लिए दिल से धन्यवाद दिया, और महिलाओं और बच्चों के विकास में फंग लियुआन के लंबे समय से किए गए योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की।

उन्होंने दक्षिण कोरिया और चीन के लोगों के बीच लेन-देन को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच दोस्ती बढ़ाने में योगदान देने की अपनी इच्छा जाहिर की।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button