ग्रेटर नोएडा : सैंथली गांव डबल मर्डर केस में परिजनों का धरना, न्याय की गुहार

ग्रेटर नोएडा, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के सैंथली गांव में हुई ताऊ-भतीजे की हत्या के मामले में अब तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतकों के परिजनों में गहरा आक्रोश है। शुक्रवार को परिजन सूरजपुर स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे और न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि घटना को पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को सैंथली गांव में नाली के पानी को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। बताया जाता है कि गांव में पुराने विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी, लेकिन पंचायत के दौरान ही दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई और अचानक गोलियां चलने लगीं। फायरिंग में 55 वर्षीय अजयपाल भाटी और उनके 21 वर्षीय भतीजे दिपांशु भाटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पीड़ित पक्ष के अनुसार, आरोपियों में प्रिंस भाटी, बोबी तोंगड़ और मनोज नागर ने पंचायत के बीच हथियार निकालकर अंधाधुंध फायरिंग की थी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया, लेकिन मुख्य आरोपी अब तक फरार हैं।
इस वारदात के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। वहीं, परिजनों का कहना है कि जब तक सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे आंदोलन जारी रखेंगे। स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
–आईएएनएस
पीकेटी/एसके