विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों से की मुलाकात, ईद की दी मुबारकबाद


नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्य शहजादा हुसैन बुरहानुद्दीन और अन्य प्रतिनिधियों से मुलाकात कर ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी। इस दौरान शिवसेना के राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवड़ा भी मौजूद थे।

दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के सबसे छोटे बेटे शहजादा हुसैन बुरहानुद्दीन, दावत-ए-हादिया के प्रशासनिक मामलों का नेतृत्व करते हैं और दक्षिण मुंबई में एक प्रमुख क्लस्टर पुनर्विकास परियोजना एसबीयूटी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं।

जयशंकर ने सोशल मीडिया पर बैठक के बारे में अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “आज सांसद मिलिंद देवड़ा के साथ शहजादा हुसैन बुरहानुद्दीन और दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों से मिलकर खुशी हुई।” उन्होंने कहा, “ईद की मुबारकबाद दी और अपने प्रेरणादायक सामुदायिक कार्यों के बारे में बात की।”

मिलिंद देवड़ा ने भी बैठक के बारे में पोस्ट करते हुए कहा, “दाऊदी बोहरा समुदाय के नेता सैयदना साहब के सबसे छोटे बेटे शहजादा सैयदी हुसैन बुरहानुद्दीन, अब्दुलकादिर नूरुद्दीन और मुस्तफा लोखंडवाला के साथ नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर जी से मुलाकात करना मेरे लिए खुशी की बात थी।”

दाऊदी बोहरा समुदाय मुख्य रूप से भारत में रहता है। जो अपनी मजबूत सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के लिए जाना जाता है। पाकिस्तान, यमन, पूर्वी अफ्रीका, मध्य पूर्व में भी इसकी महत्वपूर्ण संख्या है तथा यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी इसकी आबादी बढ़ रही है।

दुनिया भर में दाऊदी बोहरा समुदाय का नेतृत्व अल-दाई अल-मुतलक (अप्रतिबंधित मिशनरी) द्वारा किया जाता है, जो मूल रूप से यमन से संचालित होता था और पिछले 450 वर्षों से भारत में स्थित है।

यह समुदाय फातिमी इस्माइली तैयबी विचारधारा का अनुसरण करता है, जिसमें विश्वास एक ही ईश्वर, अल्लाह पर केन्द्रित है तथा पवित्र कुरान को ईश्वरीय शब्द के रूप में सम्मान दिया जाता है।

उनकी ऐतिहासिक विरासत फातिमी इमामों से जुड़ी है, जो इमाम अली बिन अबी तालिब और पैगंबर की बेटी फातिमा के माध्यम से पैगंबर मोहम्मद के प्रत्यक्ष वंशज हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/एमके


Show More
Back to top button