2023 में 19.1 करोड़ तक पहुंची तिब्बत के डाक उद्योग की एक्सप्रेस व्यवसाय मात्रा


बीजिंग, 1 फरवरी (आईएएनएस)। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का डाक कार्य प्रबंधन सम्मेलन राजधानी ल्हासा में आयोजित हुआ। सम्मेलन के अनुसार, वर्ष 2023 में तिब्बत के डाक उद्योग की एक्सप्रेस व्यवसाय मात्रा 19.1 करोड़ पीस तक पहुंच गई और कुल 1 अरब 1 करोड़ 40 लाख युआन की आय प्राप्त हुई।

दोनों में साल 2022 की तुलना में 7.9 प्रतिशत और 36.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बताया गया है कि अब तक, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में 754 डाक सेवा आउटलेट, 4,641 ग्रामीण डाक स्टेशन और 657 एक्सप्रेस सेवा आउटलेट हैं, पूरे स्वायत्त प्रदेश में पोस्टल एक्सप्रेस डिलीवरी का पूर्ण कवरेज हासिल हुआ है।

अनुमान है कि साल 2024 में डाक उद्योग की एक्सप्रेस डिलीवरी व्यवसाय की मात्रा 20.2 करोड़ पीस होगी और व्यवसाय का राजस्व लगभग 6 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 1 अरब 7 करोड़ 40 लाख युआन तक पहुंच जाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button