भारत के वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात में जून में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज

नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस) । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जून 2025 में भारत का कुल वस्तु एवं सेवाओं का निर्यात 67.98 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
इस महीने के दौरान वस्तु एवं सेवाओं का कुल आयात जून 2024 की तुलना में 0.5 प्रतिशत बढ़कर 71.50 अरब डॉलर हो गया।
2025 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान भारत का कुल निर्यात 210.31 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5.94 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्शाता है, जबकि तिमाही के दौरान कुल आयात 4.38 प्रतिशत बढ़कर 230.62 अरब डॉलर हो गया।
जून 2025 के दौरान देश का व्यापारिक निर्यात 35.14 अरब डॉलर रहने का अनुमान है, जबकि जून 2024 में यह 35.16 अरब डॉलर था।
जून में व्यापारिक निर्यात वृद्धि के प्रमुख कारकों में इलेक्ट्रॉनिक सामान, दवाएं और फार्मास्यूटिकल्स, इंजीनियरिंग सामान, समुद्री उत्पाद और मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पाद शामिल हैं।
इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का निर्यात पिछले साल जून के 2.82 अरब डॉलर से 46.93 प्रतिशत बढ़कर जून 2025 में 4.15 अरब डॉलर हो गया।
इस महीने दवाओं और फार्मास्यूटिकल्स का निर्यात 5.95 प्रतिशत बढ़कर 2.47 अरब डॉलर से 2.62 अरब डॉलर हो गया, जबकि इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात पिछले साल जून के 9.38 अरब डॉलर से 1.35 प्रतिशत बढ़कर जून 2025 में 9.50 अरब डॉलर हो गया।
इस महीने समुद्री उत्पादों का निर्यात 13.33 प्रतिशत बढ़कर 0.56 अरब डॉलर से 0.63 अरब डॉलर हो गया, जबकि मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पादों का निर्यात 19.7 प्रतिशत बढ़कर 0.31 अरब डॉलर से जून 2025 में 0.37 अरब डॉलर हो गया।
आंकड़े यह भी दर्शाते हैं कि 2025 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान संचयी निर्यात (वस्तुएं और सेवाएं) 5.94 प्रतिशत बढ़कर 210.31 अरब डॉलर हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 198.52 अरब डॉलर था।
अप्रैल-जून 2025 के दौरान व्यापारिक निर्यात का संचयी मूल्य 112.17 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 110.06 अरब डॉलर था, जिसमें 1.92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
आधिकारिक बयान के अनुसार, जून 2025 की तुलना में जून 2024 में वृद्धि के मामले में भारत के शीर्ष 5 निर्यात गंतव्य 23.53 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अमेरिका, 17.18 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ चीन, 76.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ केन्य, 21.78 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ फ्रांस और 23.02 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ब्राजील रहे।
अप्रैल-जून 2025 तिमाही में पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में सकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले शीर्ष 5 निर्यात गंतव्यों में 22.18 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अमेरिका,17.87 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ चीन, 69.83 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ केन्या, 10.79 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ जर्मनी और 14.01 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ऑस्ट्रेलिया है।
–आईएएनएस
एसकेटी/