बदले की भावना से हुआ धमाका, दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी : बीड एसपी


बीड, 30 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के बीड जिले में स्थित एक मस्जिद में रविवार को हुए धमाके के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तुरंत ही इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है और घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

बीड पुलिस अधीक्षक नवनीत कावर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि तड़के करीब चार बजे उनके पास इस धमाके की सूचना आई थी। इस सूचना के महज बीस मिनट के भीतर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। यह धमाका रात करीब पौने तीन बजे हुआ था। एक व्यक्ति ने मस्जिद के अंदर विस्फोटक पदार्थ से धमाका किया था। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने तहकीकात की और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग साढ़े पांच बजे तक पूरी स्थिति का जायजा लिया।

नवनीत कावर ने कहा कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने ही मस्जिद के अंदर विस्फोटक उपकरण का इस्तेमाल कर धमाका किया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों का पहले मुस्लिम समाज के कुछ बच्चों के साथ विवाद हुआ था और उसी का बदला लेने के लिए उन्होंने यह धमाका किया। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और इसके लिए उन्होंने जांच की जिम्मेदारी स्थानीय क्राइम ब्रांच को सौंपी है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए थाने से हटाकर पुलिस इंस्पेक्टर को मामले की निगरानी करने के लिए नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और पुलिस पर विश्वास रखें। पुलिस प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगा और कानूनी प्रक्रिया के तहत दोषियों को सजा दिलवाएगा।

–आईएएनएस,

पीएसके/एकेजे


Show More
Back to top button