रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में गैस निर्यात टर्मिनल पर धमाका


लंदन, 21 जनवरी (आईएएनएस)। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर के पास एक गैस निर्यात टर्मिनल पर विस्फोट हुआ है। वहां के अधिकारियों से ये जानकारी सामने आई है।

सरकारी स्वामित्व वाली आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने कहा कि विस्फोट के बाद आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने का कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन स्थानीय मीडिया ने बताया कि इलाके में ड्रोन देखे गए हैं।

संघर्ष में रूस और यूक्रेन दोनों ने ड्रोन का इस्तेमाल किया है।

क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्जेंडर ड्रोज्डेंको ने रविवार को कहा कि फिनलैंड की खाड़ी पर उस्त-लूगा में गैस उत्पादक नोवाटेक के टर्मिनल पर घटना के बाद “हाई अलर्ट” है। उन्होंने एक वीडियो साझा किया जिसमें आग दिखाई दे रही है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी समाचार आउटलेट शॉट ने स्थानीय निवासियों के हवाले से कहा कि उन्होंने एस्टोनिया के साथ रूस की सीमा के करीब उस्त-लूगा में एक ड्रोन के बाद कई विस्फोटों की आवाज सुनी।

सेंट पीटर्सबर्ग स्थित समाचार आउटलेट फॉन्टंका ने कहा कि आग लगने से पहले कम से कम दो ड्रोन शहर की ओर उड़ते देखे गए।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कहा गया है कि आग के पास तीन बड़े अंतरराष्ट्रीय टैंकर थे, हालांकि उन्हें किसी नुकसान की खबर नहीं है।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी कहा कि उसने शनिवार रात यूक्रेन की सीमा के करीब स्मोलेंस्क क्षेत्र में तीन यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया। इसने पहले कहा था कि उसने पश्चिमी रूस के तुला और ओरियो में ड्रोन को मार गिराया है।

–आईएएनएस

एसकेपी/


Show More
Back to top button