एक्सक्लूसिव : महाशिवरात्रि को समर्पित है 'आदिनाथ शंभू', कैलाश खेर बोले- 'बहुत खास है'
![एक्सक्लूसिव : महाशिवरात्रि को समर्पित है 'आदिनाथ शंभू', कैलाश खेर बोले- 'बहुत खास है' एक्सक्लूसिव : महाशिवरात्रि को समर्पित है 'आदिनाथ शंभू', कैलाश खेर बोले- 'बहुत खास है'](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502133326872.jpg)
मुंबई, 13 फरवरी (आईएएनएस)। गायक कैलाश खेर जल्द ही प्रशंसकों के लिए नया ट्रैक ‘आदिनाथ शंभू’ लेकर आ रहे हैं। खेर का नया गाना महाशिवरात्रि के अवसर पर रिलीज होगा। कैलाश खेर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने बताया कि यह गाना भगवान भोलेनाथ को समर्पित है, जो कि बेहद खास है।
खेर ने बताया कि भगवान भोलेनाथ को समर्पित गाने के साथ और भी खास बातें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा, ” ‘आदिनाथ शंभू’ गीत महाशिवरात्रि के अवसर पर रिलीज होगा, जिसकी रिकॉर्डिंग चल रही है। सबसे अच्छी बात यह है कि भगवान भोलेनाथ को समर्पित गाने को मेरे बड़े भाई शांतनु मुखर्जी, जिन्हें हम प्यार से शान कहते हैं, इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट दी है और हमें उनपर गर्व है।”
खेर ने आगे बताया, “इस गाने की एक और खास बात यह है कि इसमें सोनू निगम की बहन मीनल निगम भी शामिल हैं। वह हमारे लिए भी बहन की तरह हैं। अगम साहब भी इस टीम में शामिल हैं। उनकी उपस्थिति से हमारा स्टूडियो कैलाश और भी धन्य हो गया। यह एक खूबसूरत पल है। शान भाई ने रिकॉर्डिंग शुरू कर दी है और अब हम ट्रैक को लेयर करेंगे। यह खूबसूरत रचना आप सबके सामने आने के लिए तैयार है।”
उन्होंने आगे कहा, “कुछ गाने पूरी तरह से मन से गढ़े जाते हैं, लेकिन आध्यात्मिक गाने-खासकर महादेव को समर्पित गानों में एक अलग ऊर्जा होती है। ईश्वरीय प्रेरणा से प्रेरित ऐसे गानों को जब हम गाते हैं तो काफी अच्छा लगता है। हम डबिंग के अगले चरण का इंतजार कर रहे हैं।”
गायक शान ने अपकमिंग भक्ति ट्रैक के बारे में बात की। उनका मानना है कि इस ट्रैक को जो चीज सबसे खास बनाती है, वह है उनका गहरा पारिवारिक बंधन।
उन्होंने बताया, “कई गाने कई गायकों के साथ रिकॉर्ड किए गए हैं, लेकिन जो बात इस गाने को खास बनाती है वह है हमारा पारिवारिक बंधन। मैं सोनू भाई (सोनू निगम) को कई सालों से जानता हूं और हमारे बीच खास रिश्ता है। हमारे परिवारों के बीच गहरा रिश्ता है। जब मैंने सुना कि सोनू की बहन मीनल इस गाने को प्रोड्यूस कर रही हैं, तो मैं रोमांचित हो गया और कैलाश स्टूडियो में इस गाने की रिकॉर्डिंग इसे और भी खास बनाती है। इस स्टूडियो ने कई तरह की संगीत रचनाएं देखी है और महाशिवरात्रि पर तैयार इस गाने के लिए यह जगह एकदम सही है।”
–आईएएनएस
एमटी/एएस