एक्सक्लूसिव! अभिनेता नंदीश सिंह ने बताया 'जिद्दी गर्ल्स' के सेट पर कैसा रहा अनुभव


मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)। हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘जिद्दी गर्ल्स’ में नजर आए अभिनेता नंदीश सिंह ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। अभिनेता ने बताया कि महिलाओं से भरे सेट पर काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा?

नंदीश ने ‘जिद्दी गर्ल्स’ के सेट पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने ज्यादातर महिला कलाकारों वाली सीरीज में काम करने के अनुभव को ना केवल डराने वाला बल्कि शानदार भी बताया। उन्होंने खुलासा किया कि इतनी सारी मजबूत महिलाओं के साथ काम करना शुरू में डराने वाला था, लेकिन इसमें इन कलाकारों के साथ काम करना उनके लिए शानदार अनुभव वाला बन गया।

सिंह ने कहा, “शुरुआत में मैं थोड़ा हिचकिचाया था क्योंकि शो में बड़ी संख्या में महिला कलाकार थीं। जब मैंने पहली बार सुना कि सभी स्टूडेंट्स और ज्यादातर प्रोफेसर फीमेल होंगी और मैं ही एकमात्र पुरुष रहूंगा तो मैंने इज्यादा प्रेशर नहीं लिया।”

उन्होंने बताया, “मैंने सोचा कि यह किसी भी अन्य प्रोजेक्ट की तरह ही होगा। सभी से मिलना होगा इसके बाद सभी कुछ ही दिनों में सहज हो जाएंगे और फिर शूटिंग शुरू हो जाएगी। हालांकि, जब मैं सेट पर पहुंचा, तो सब कुछ अलग था। निर्देशक नेहा और वसंत महिला थीं। कास्ट में मुख्य रूप से महिलाएं थीं साथ ही प्रोडक्शन टीम में भी कई महिलाएं थीं।”

सिंह ने आगे कहा, “लड़कों के स्कूल और सैन्य पृष्ठभूमि से आने के कारण, यह मेरे पहले के अनुभवों से बिल्कुल अलग था। जब मैं पहली बार मुंबई आया, तो मुझे महिलाओं से बातचीत करने में भी मुश्किल हुई थी। लेकिन पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे गर्व महसूस होता है कि मैं एक लंबा सफर तय कर चुका हूं। एक छोटे शहर के सैन्य परिवेश से लेकर एक ऐसे सेट तक जहां मैं प्रतिभाशाली महिला कलाकारों से घिरा रहा- यह एक असामान्य लेकिन शानदार अनुभव था।”

शो में अभिनेता प्रोफेसर धर की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि हर बार कुछ नया करूं, कुछ ऐसा करूं जो पहले नहीं किया। इसके लिए मैं वास्तविक जीवन से प्रेरणा लेता हूं और नई भूमिका के लिए भी मैंने यही किया। मेरे अंग्रेजी शिक्षक अतुल सर और कॉलेज प्रोफेसर शेफ अय्यर को ध्यान में रख मैंने पीडी का किरदार निभाया।”

शोनाली बोस के निर्देशन में बनी सीरीज ‘जिद्दी गर्ल्स’ में नंदीश सिंह संधू के साथ नंदिता दास, अतिया तारा नायक, उमंग भड़ाना, जैना अली, दीया दामिनी, अनुप्रिया कैरोली, सिमरन, लिलेट दुबे और रेवती भी अहम भूमिका में हैं।

कहानी के केंद्र में दिल्ली का मशहूर मटिल्डा हाउस कॉलेज है, जिसमें पांच नई स्‍टूडेंट्स वालिका, देविका, तब्बसुम, त्रिशा और वंदना हैं। ये पांचों महत्वाकांक्षा और उत्साह से भरी हुई हैं। हालांकि, उनका कॉलेज प्रशासन के साथ वैचारिक टकराव दिक्कतें पैदा करता है।

सीरीज 27 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button