वियतनाम के महावाणिज्य दूतावास की स्थापना के लिए दस्तावेजों का आदान-प्रदान

वियतनाम के महावाणिज्य दूतावास की स्थापना के लिए दस्तावेजों का आदान-प्रदान

बीजिंग, 7 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने वियतनाम में वियतनामी प्रधानमंत्री फ़ाम मिन्ह चिन्ह के साथ छोंगछिंग में वियतनाम के महावाणिज्य दूतावास की स्थापना के लिए दस्तावेजों के आदान-प्रदान समारोह में संयुक्त रूप से भाग लिया।

ली छ्यांग ने कहा कि चीन और वियतनाम के बीच ‘कामरेडों और भाइयों’ जैसी गहरी दोस्ती है। चीन दोनों पार्टियों और दो देशों की उच्च-स्तरीय सहमति को लागू करने, करीबी उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान बनाए रखने, व्यापार और निवेश के पैमाने का विस्तार करने के लिए वियतनाम के साथ काम करने को तैयार है। उभरते क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं का लाभ उठाना चाहिए, कनेक्टिविटी के निर्माण और बहुपक्षीय समन्वय एवं सहयोग में तेजी लानी चाहिए, ताकि चीन और वियतनाम के बीच साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को गहरा और ठोस बनाए रखने को बढ़ावा देकर दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ पहुंचाया जा सके।

फ़ाम मिन्ह चिन्ह ने कहा कि वियतनाम चीन के साथ उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान को तेज करने, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने, बहुपक्षीय मामलों पर संचार और वियतनाम और चीन के लिए साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की दिशा में अधिक परिणाम प्राप्त करने के लिए तैयार है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine