कुंभ में सभी को पुण्य कमाने के लिए आना चाहिए : अपर्णा यादव


प्रयागराज, 15 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य-दिव्य महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। एक आंकड़े के अनुसार, अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया है। शनिवार को उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

अपर्णा यादव ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भव्य महाकुंभ को लेकर कहा, “व्यवस्थाएं उत्कृष्ट हैं, बहुत अच्छी तरह से की गई हैं। मैंने कई कुंभों में भाग लिया है, लेकिन यहां का माहौल किसी अन्य से अलग है।”

महाकुंभ पर विपक्ष के आरोप पर उन्होंने कहा, “मैं समझती हूं कि भगदड़ हुई है, इसे नकारा नहीं जा सकता है। लेकिन, इस तरह की घटना पहले भी कुंभ में हुई है। तब किसी को मुआवजा तक नहीं मिला था। प्रयागराज में आयोजित कुंभ में सीएम योगी सारी व्यवस्थाओं को खुद देख रहे थे। मौनी अमावस्या के बाद वह हर चीज की देखरेख कर रहे थे और सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे थे। आपने देखा होगा कि मौनी अमावस्या के बाद, हर ‘बड़े स्नान’ पर, उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सुबह चार बजे से वॉर रूम और कंट्रोल रूम की जांच की, यह सुनिश्चित किया कि सब कुछ ठीक है। यह प्रदेशवासियों के लिए बहुत बड़ी बात है। पीएम मोदी का मार्गदर्शन योगी आदित्यनाथ और हम सभी को मिला है। संगम पर देखिए लोग आराम से स्नान कर रहे हैं। किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है।”

महाकुंभ की आलोचना कर रहे विपक्ष को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आलोचना करने वाले लोग पर्दे के पीछे से आलोचना कर रहे हैं क्योंकि वे सच्चाई से अनजान हैं। आलोचना इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि वे कुंभ में नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यहां पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को हमें नमन करना चाहिए कि वे यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को कैसे मैनेज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में सभी को पुण्य कमाने के लिए आना चाहिए।

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे


Show More
Back to top button