देश की शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों का मूल्यांकन 1.69 लाख करोड़ रुपए बढ़ा


नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। देश की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते 1.69 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इसकी वजह बाजार का सकारात्मक रिटर्न देना है।

भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता काफी अच्छा रहा। इस दौरान निफ्टी 373 अंक या 1.51 प्रतिशत बढ़कर 25,114 और सेंसेक्स 1,193.94 अंक या 1.48 प्रतिशत बढ़कर 81,904.70 पर बंद हुआ।

8-12 सितंबर के कारोबारी सत्र में जिन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ है। उनमें बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस शामिल थे। हालांक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी के मार्केट कैप में कमी देखी गई है।

बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 40,788.38 करोड़ रुपए बढ़कर 6.24 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इन्फोसिस के मार्केट कैप में 33,736.83 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई, जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6.33 लाख करोड़ रुपए हो गया।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 30,970.83 करोड़ रुपए बढ़कर 11.33 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 15,092.06 करोड़ रुपए बढ़कर 7.59 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 10,644.91 करोड़ रुपए बढ़कर 10.12 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में 6,141.63 करोड़ रुपए की मामूली बढ़ोतरी हुई है, जिससे इसका मूल्यांकन 14.84 लाख करोड़ रुपए हो गया। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 4,390.62 करोड़ रुपए बढ़कर 10.85 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 12,429.34 करोड़ रुपए घटकर 6.06 लाख करोड़ रुपए रह गया, जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण 1,454.75 करोड़ रुपए घटकर 5.53 लाख करोड़ रुपए रह गया।

सप्ताह के अंत में, एचडीएफसी बैंक सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक रही, उसके बाद टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान रहा।

भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। अमेरिका में ब्याज दरों में कमी, भारत-अमेरिका ट्रेड डील और एफआईआई डेटा पर बाजार की चाल तय होगी।

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button