यूरोप की सुरक्षा का सवाल : ईयू चीफ ने पेश किया 'रीआर्म प्लान'


ब्रुसेल्स, 4 मार्च (आईएएनएस)। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने मंगलवार को यूरोप के रक्षा उद्योग को मजबूत करने और सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक योजना पेश की। उन्होंने कहा, “हम फिर से हथियारों के युग में हैं, और यूरोप अपने रक्षा खर्च को बड़े पैमाने पर बढ़ाने के लिए तैयार है।”

डेर लेयेन ने कहा कि ‘रीआर्म यूरोप प्लान’, नाटो के साझेदारों के साथ मिलकर काम करते हुए यूरोप के लिए करीब 800 बिलियन यूरो जुटा सकता है।

वॉन डेर लेयेन ने अपनी योजना ऐसे समय में पश की जब वाशिंगटन ने यूक्रेन के लिए सैन्य मदद रोकने का फैसला किया। इससे कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में सार्वजनिक रूप से तीखी बहस हो गई।

ब्रुसेल्स में पत्रकारों को संबोधित करते हुए वॉन डेर लेयेन ने कहा कि उन्होंने गुरुवार की यूरोपीय परिषद से पहले नेताओं को एक पत्र लिखा है जिसमें ‘रीआर्म यूरोप प्लान’ की रूपरेखा दी गई है। इसमें यूरोपीय संघ के सदस्य देशों को रक्षा क्षमताओं पर व्यय को शीघ्रतापूर्वक और महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने में मदद करने के लिए उपलब्ध सभी वित्तीय साधनों का उपयोग करने के बारे में प्रस्तावों का एक सेट शामिल है।

डेर लेयेन ने कहा, “हम पुनः शस्त्रीकरण के युग में हैं और यूरोप अपने रक्षा व्यय को बड़े पैमाने पर बढ़ाने के लिए तैयार है। न केवल यूक्रेन को समर्थन देने और कार्रवाई करने की मौजूदा जरूरत को पूरा करने के लिए, बल्कि अपनी यूरोपीय सुरक्षा के लिए और अधिक जिम्मेदारी लेने की दीर्घकालिक आवश्यकता को पूरा करने के लिए भी।”

यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि इस रीआर्म यूरोप प्लान का पहला भाग राष्ट्रीय स्तर पर रक्षा में सार्वजनिक निधि के उपयोग को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा, “दूसरा प्रस्ताव एक नया साधन होगा। यह रक्षा निवेश के लिए सदस्य देशों को 150 बिलियन यूरो का ऋण प्रदान करेगा। यह मूल रूप से बेहतर खर्च करने और साथ मिलकर खर्च करने के बारे में है। यह सदस्य देशों की मांग को एक साथ लाने और एक साथ खरीद करने में मदद करेगा।”

यूरोपीय नेता यूक्रेन और रूस के बीच शांति समझौते को लागू करने और मदद करने के प्रस्ताव के तहत ‘इच्छुक लोगों के गठबंधन’ में यूक्रेन में सेना भेजने पर भी विचार कर रहे हैं।

रूस ने पहले कहा था कि वह जमीन पर यूरोपीय सैनिकों की मौजूदगी का विरोध करेगा।

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button