सोने और चांदी में गिरावट का असर, ईटीएफ 24 प्रतिशत तक फिसले

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। सोने और चांदी में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसका असर गोल्ड एवं सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) पर भी देखने को मिला।
दिन के दौरान निप्पॉन इंडिया ईटीएफ होल्ड बीईईएस और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल गोल्ड ईटीएफ में करीब 10-10 प्रतिशत की और एक्सिस गोल्ड ईटीएफ में करीब 12 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके अलावा टाटा गोल्ड ईटीएफ, एचडीएफसी गोल्ड ईटीएफ और यूटीआई गोल्ड ईटीएफ में भी बड़ी गिरावट हुई।
वहीं, सिल्वर ईटीएफ में भी कुछ इसी तरह की गिरावट देखी गई। एक्सिस सिल्वर ईटीएफ 24 प्रतिशत तक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ, कोटक सिल्वर ईटीएफ करीब 23-23 प्रतिशत तक फिसल गए। वहीं, एसबीआई सिल्वर ईटीएफ में 22 प्रतिशत की कमजोरी देखी गई।
इसके अलावा, मिराई एसेट सिल्वर ईटीएफ, एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ और निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ में भी बड़ी गिरावट हुई।
सोने और चांदी की कीमतों में दिन में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से शाम 5 बजे जारी की गई कीमतों के मुताबिक,बीते 24 घंटे में 24 कैरेट सोने की कीमत 9,545 रुपए कम होकर 1,65,795 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।
चांदी की कीमत 40,638 रुपए कम होकर 3,39,350 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 3,79,988 रुपए प्रति किलो हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी में 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है। खबर लिखे जाने तक, कॉमेक्स पर सोना 3.84 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 5,150 डॉलर प्रति औंस और चांदी 10.56 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 102.34 डॉलर प्रति औंस थी।