इटावा: जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी और हीट वेव से निपटने के लिए कसी कमर


इटावा, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। अप्रैल की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में तेज गर्मी और हीट वेव का असर शुरू हो गया है। इस प्रचंड गर्मी से लोगों और पशुओं को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

जिलाधिकारी अवनीश राय ने शासन के निर्देशों के आधार पर हीट वेव से निपटने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के जरिए हीट वेव से बचाव के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी जलाशयों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है ताकि लोगों और पशुओं को पीने के पानी की कमी न हो। गर्मी के कारण खड़ी फसलों में आग न लगे इसे लेकर भी नजर रखी जा रही है। फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट को सक्रिय कर दिया गया है।

अवनीश राय ने कहा कि पिछले साल भी जिला प्रशासन ने हीट वेव से निपटने के लिए बेहतरीन काम किया था, जिसके लिए शासन ने जिले को पहला स्थान देकर पुरस्कृत भी किया था। इस बार भी उसी तर्ज पर काम शुरू कर दिया गया है। जिला अस्पताल में मरीजों के लिए खास वार्ड बनाए गए हैं, जहां इलाज की पूरी सुविधा उपलब्ध है। रात के समय भी मरीजों की देखभाल के लिए पर्याप्त डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ तैनात किए गए हैं।

इसके अलावा, कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर एक इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। इस कंट्रोल रूम में टेलीफोन लाइन भी उपलब्ध है, जिसके जरिए कोई भी हीट वेव से परेशान व्यक्ति मदद मांग सकता है।

जिलाधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम शुरू होने के बाद टोल-फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं, जिनका बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतें और कंट्रोल रूम की सुविधा का इस्तेमाल करें। प्रशासन की सोच है कि इस बार भी हीट वेव से होने वाले नुकसान को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया जाए और जिले के हर नागरिक तक राहत पहुंचे।

–आईएएनएस

एसएचके/केआर


Show More
Back to top button