एस्सार एनर्जी ट्रांजिशन ने प्रशांत जनास्वामी को ईईटी फ्यूल्स का नया मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किया


स्टेनलो (ब्रिटेन), 14 अप्रैल (आईएएनएस)। एस्सार एनर्जी ट्रांजिशन की एस्सार ऑयल (यूके) के नाम से कारोबार करने वाली कंपनी ईईटी फ्यूल्स ने प्रशांत जनास्वामी को अपना मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की है।

प्रशांत ईईटी फ्यूल्स की डिजिटल ट्रांसमिशन रणनीति के विकास एवं अनुपालन का नेतृत्व करेंगे।

उनका लक्ष्य कंपनी के टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण और डाटा आधारित नीति निर्माण को और बेहतर बनाना होगा।

उनके पास ब्रिटेन, अमेरिका, भारत और पश्चिम एशिया में 25 साल से ज्यादा काम करने का अनुभव है। इस दौरान वह ऊर्जा, तेल एवं गैस और विनिर्माण सेक्टरों की शीर्ष कंपनियों में सीआईओ, सीटीओ और चीफ डाटा एंड ऑटोमेशन ऑफिसर जैसे वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं।

उन्हें डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, टेक्नोलॉजी मॉडर्नाइजेशन और डाटा-आधारित नीति निर्माण में विशेषज्ञता हासिल है।

ईईटी फ्यूल्स के सीईओ दीपक माहेश्वरी ने कहा, “प्रशांत की नियुक्ति हमारे कारोबार को आगे बढ़ाने में अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पहलों को आधुनिक बना रहे हैं। ऐसे में उनका लंबा अनुभव और नवाचारी रवैया हमारे लिए महत्वपूर्ण होंगे।”

ईईटी फ्यूल्स के मुख्य सूचना अधिकारी प्रशांत जनास्वामी ने कहा, “मैं ईईटी फ्यूल्स से जुड़कर और कंपनी के डिजिटल भविष्य में योगदान देते हुए उत्साहित हूं। नवाचार और प्रौद्योगिकी के आधुनिकीकरण के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए विकास और दक्षता को बढ़ावा देने के मेरे जुनून के अनुरूप है। मैं हमारे लक्ष्यों को हासिल करने के लिए टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

–आईएएनएस

एकेजे/एबीएम


Show More
Back to top button