नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। एस्सार एनर्जी ट्रांजिशन (ईईटी) ने शुक्रवार को ईईटी हाइड्रोजन पावर के लॉन्च की घोषणा की। यह यूरोप का पहला हाइड्रोजन रेडी कॉम्बाइंड हीट एंड पावर प्लांट (सीएचपी) है जो कंपनी के स्टेनलो रिफाइनरी में बन रहा है। इसका निर्माण 2027 में पूरा होने की उम्मीद है।
इस निवेश से ईईटी फ्यूल्स के वैश्विक स्तर पर न्यूनतम कार्बन उत्सर्जक रिफाइनरी बनने तथा ईईटी हाइड्रोजन के ब्रिटेन में लो-कार्बन हाइड्रोजन उत्पादन में अग्रणी बनने की महत्वाकांक्षाओं को समर्थन मिलेगा। यह क्षेत्र में दूसरे औद्योगिक उत्पादकों को लो-कार्बन वाली बिजली देकर उनके डीकार्बनाइजेशन लक्ष्य को भी पूरा करने में मददगार होगा। ईईटी हाइड्रोजन पावर प्रवर्तक कंपनी ईईटी के तहत एक स्वतंत्र वर्टिकल होगा।
ईईटी हाइड्रोजन पावर का विकास दो चरणों में किया जायेगा। इसकी बिजली उत्पादन क्षमता 125 मेगावाट की होगी। संयंत्र में रोजाना छह हजार टन भाप का इस्तेमाल होगा। इसमें बिजली उत्पादन के लिए हाइड्रोकार्बन की जगह हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे हर साल कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में 7,40,000 टन की कमी आएगी। नया संयंत्र स्टेनलो में मौजूदा बॉयलर यूनिटों का स्थान लेगा जो रिफाइनरी ऑपरेशन के लिए लगभग 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन करते हैं। यह संयंत्र स्टेनलो रिफाइनरी में ईईटी फ्यूल्स के डीकार्बनाइजेशन ऑपरेशन का अभिन्न हिस्सा है। इसका लक्ष्य 2030 तक कार्बन उत्सर्जन में 95 प्रतिशत की कमी करके दुनिया की सबसे कम कार्बन उत्सर्जन वाली रिफाइनरी बनना है।
ईईटी हाइड्रोजन पावर एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना है। यह वृहद हाईनेट इंडस्ट्रियल क्लस्टर की डीकार्बनाइजेशन योजना का समर्थन करेगा और भविष्य में उद्योग और बिजली उत्पादन में कार्बन उत्सर्जन कम करने का ब्लूप्रिंट तैयार करेगा। इस निवेश से नॉर्थ वेस्ट में उच्च कौशल वाले रोजगार के विकास और समर्थन में ईईटी योगदान दे सकेगा।
ब्रिटेन के नॉर्थ वेस्ट में एनर्जी ट्रांजिशन के लिए ईईटी की कुल तीन अरब डॉलर की पहल के लिए यूरोप के पहले हाइड्रोजन रेडी पावर प्लांट में यह निवेश महत्वपूर्ण है।
ईईटी में ईईटी हाइड्रोजन पावर; ईईटी फ्यूल्स (स्टेनलो रिफाइनरी की प्रवर्तक); ईईटी हाइड्रोजन (जो ब्रिटेन के बाजार के लिए 1.35 गीगावाट से अधिक ब्लू और ग्रीन हाइड्रोजन क्षमता विकसित कर रही है जिसे बाद में बढ़ाकर चार गीगावाट करने की योजना है); और ब्रिटेन का सबसे बड़ा स्वतंत्र बल्क लिक्विड स्टोरेज टर्मिनल स्टेनलो टर्मिनल लिमिटेड शामिल है (जो बायोफ्यूल्स और नवीन ऊर्जा के लिए परिवहन तथा स्टोरेज का बुनियादी ढांचा विकसित कर रहा है)।
एस्सार एनर्जी ट्रांजिशन के मैनेजिंग पार्टनर टोनी फाउंटेन ने कहा, “ईईटी हाइड्रोजन पावर की लॉन्चिंग दिखाती है कि एस्सार एनर्जी ट्रांजिशन लो कार्बन एनर्जी के मामले में ब्रिटेन को आगे रखने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी कर रहा है। ईईटी हाइड्रोजन पावर इस प्रतिबद्धता को जीवंत करने में मददगार है। यह वैश्विक स्तर पर उच्च कार्बन उत्सर्जन वाले उद्योग के डीकार्बनाइजेशन की हमारी नीयत को दर्शाता है।
ईईटी हाइड्रोजन पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉब वालेस ने कहा, “हमारी महत्वाकांक्षा है कि हाईनेट इंडस्ट्रियल क्लस्टर के केंद्र में स्टेनलो लो कार्बन ट्रांजिशन का हब बने। ईईटी हाइड्रोजन पावर यूरोप का पहला शत-प्रतिशत हाइड्रोजन-रेडी गैस टर्बाइन प्लांट होगा जिसे ईईटी हाइड्रोजन के लो कार्बन हाइड्रोजन की आपूर्ति मिलेगी। यह परियोजना क्षेत्रीय उत्सर्जन में कमी के लक्ष्यों में योगदान देते हुए उल्लेखनीय लाभ प्रदान करेगी।”
–आईएएनएस
एकेजे/