एरिक्सन, वोल्वो ग्रुप और एयरटेल ने मिलाया साझेदारी का हाथ, भारत में इंडस्ट्री 4.0 और 5.0 अपनाने को मिलेगा बढ़ावा


नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। भारत में इंडस्ट्री 4.0 और इंडस्ट्री 5.0 को अपनाने में तेजी लाने के लिए, एरिक्सन, वोल्वो ग्रुप और भारती एयरटेल ने सोमवार को एक रिसर्च पार्टनरशिप की घोषणा की। इस साझेदारी के साथ मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एक्सटेंडेड रियल्टी (एक्सआर), डिजिटल ट्विन टेक्नोलॉजी और एआई की क्षमता का पता लगाया जाएगा।

कंपनियों ने एक बयान में कहा कि 5जी और 5जी एडवांस्ड का लाभ उठाकर, इस सहयोग का उद्देश्य औद्योगिक संचालन को बदलना, वर्कफोर्स ट्रेनिंग को बढ़ाना और रियल टाइम प्रोसेस ऑप्टिमाइजेशन को बढ़ावा देना है।

वोल्वो ग्रुप फैक्ट्री और वोल्वो ग्रुप के बेंगलुरु स्थित आरएंडडी सेंटर में आयोजित रिसर्च इंगेजमेंट ह्यूमन और मशीन इंटरैक्शन और सहयोग सहित भविष्य के ‘इंडस्ट्रियल मेटावर्स’ एप्लीकेशन का पता लगाएगा।

वोल्वो ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और एमडी कमल बाली ने कहा, “5जी और एक्सटेंडेड रियलिटी एप्लीकेशन मिलकर एआई टेक्नोलॉजी की मदद से कनेक्टिविटी और डिजिटलाइजेशन की शक्ति से रियल टाइम में हमारी साइट और इंजीनियर के बीच सहयोग और इनोवेशन को बढ़ावा देंगे।”

इस पहल का एक प्रमुख स्तंभ इंडस्ट्रियल एक्सआर एप्लीकेशन के लिए आधार के रूप में ‘एयरटेल के 5जी एडवांस नेटवर्क का डिप्लोमेंट और एक्सप्लोरेशन है।

परिचालन दक्षताओं से परे, यह पार्टनरशिप इंडस्ट्री 4.0 के समर्थन में अपनी भूमिका निभाएगी।

साथ ही यह पार्टनरशिप दूरसंचार कंपनियों के लिए नए राजस्व और बिजनेस मॉडल को अनलॉक करने अवसर भी लाएगी।

एयरटेल बिजनेस के निदेशक और सीईओ शरत सिन्हा ने कहा कि इस सहयोग के जरिए हमारा हाई-स्पीड, लो लेटेंसी 5जी नेटवर्क रिडिफाइन होगा। बेहतर प्रोडक्टिविटी और एफिशिएंसी के लिए रियल-टाइम एक्सआर एप्लीकेशन को सक्षम करने, नए रेवेन्यू ऑप्शन को लाने और इंडस्ट्री 4.0 एप्लीकेशन को अपनाने के साथ मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एक बड़ा बदलाव आएगा।

जैसे-जैसे उद्योग तेजी से डिजिटल परिवर्तन को अपना रहे हैं, यह पहल नेटवर्क को एक्सआर-संचालित इनोवेशन की बढ़ती मांग को सपोर्ट करने में मदद करेगी।

एरिक्सन इंडिया के प्रबंध निदेशक नितिन बंसल ने कहा, “नेटवर्क टेक्नोलॉजी में अपनी विशेषज्ञता को कटिंग-एज एक्सआर एप्लीकेशन के साथ जोड़कर, हम एक ऐसा इकोसिस्टम बना रहे हैं जो इंडस्ट्री को मैन्युफैक्चरिंग को बदलने में मदद करेगा। रिसर्च इनसाइट न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर इंडस्ट्रियल डिजिटलाइजेशन के भविष्य को आकार देने में सहायक होगी।”

–आईएएनएस

एसकेटी/एएस


Show More
Back to top button