लोगों का मनोरंजन करना हमेशा मुझे प्रेरित करता है: रितेश देशमुख


मुंबई। बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर रितेश देशमुख का कहना है कि अभिनय और लोगों का मनोरंजन करना उन्हे हमेशा प्रेरित करता है।


रितेश देशमुख हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे हैं । रितेश एमएक्स टकाटक प्लेटफॉर्म से जुड़ने के बाद न सिर्फ शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में दर्शकों से जुड़ेंगे, बल्कि ग्रामीण अंचलों के दर्शकों से भी चर्चा कर पाएंगे।‌
इस बारे में बताते हुए रितेश देशमुख ने कहा, “ अभिनय और लोगों का मनोरंजन करना हमेशा मुझे प्रेरित करता है और जब इसमें थोड़ी मस्ती और हंसी शामिल हो जाए, तो फिर बात ही कुछ अलग है! मैं एमएक्स टकाटक परिवार का हिस्सा बनने को लेकर वाकई उत्साहित हूं, जहां मैं व्यक्तिगत रूप से इस इस प्लेटफॉर्म की बड़ी दर्शक संख्या से जुड़ सकूंगा। मुझे यकीन है कि यह मेरे लिए वाकई एक टकाटक सफर की शुरुआत होगी।”

Show More
Back to top button